
न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
जयपुर। अखिल भारतीय यादव महासभा राजस्थान के जयपुर संभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम मंगलवार को सम्पन्न हुआ, जिसमें त्रिवेणी धाम संत श्री रिछपाल दास जी महाराज व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामानंद यादव, राष्ट्रीय महामंत्री महेश यादव के कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुईं।
इसके बाद यादव समाज के उत्थान के लिए संगठन मंत्री महेश यादव ने कई बाते बताई। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की यादव समाज आगे बढ़ने के लिए शिक्षा पर जोर देना होगा, समाज में कुछ कुरूतियों को दूर करना होगा, तभी समाज आगे बढ़ पाएगा, कार्यक्रम में समाज के अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे जिसमे अहीर रेजिमेंट के राष्ट्रीय संयोजक सांवल राम यादव, प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शिशुपाल यादव, बजरंग यादव, प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती नीतू यादव , युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट शंकर लाल यादव प्रधान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी त्रिलोक जी यादव, जयपुर संभाग अध्यक्ष डॉ अरविंद यादव, प्रदेश मंत्री राम सिंह यादव, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन यादव, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष जीतू अहीर, जयपुर संभाग युवा मोर्चा अध्यक्ष रामधन यादव व अन्य कई पदाधिकारी जनप्रतिनिधि लोग मौजूद रहे।
शाहपुरा विधानसभा प्रत्याशी मनीष यादव, विराटनगर विधानसभा प्रत्याशी सरदारमल यादव व अन्य प्रतिनिधि प्रधान, जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षद, वह सरपंच प्रतिनिधि भी मौजूद रहे उन सभी के प्रति आयोजकों ने आभार व्यक्त किया।