न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि आंदोलन अभी आठ महीने और चलाना पड़ेगा। किसान को आंदोलन तो करना ही पड़ेगा, अगर आंदोलन नहीं होगा तो किसानों की जमीन जाएगी।
उन्होंने कहा है कि किसान 10 मई तक अपनी गेंहू की फसल काट लेंगे, उसके बाद आंदोलन तेज़ी पकड़ेगा।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से बताया जा रहा है कि किसान आंदोलन छोड़कर जा रहे हैं, दरअसल गेहूं की कटाई चल रही है। ऐसे में एक परिवार से जहां 4 से 6 लोग धरना स्थल पर मौजूद रहते थे, वहीं आज प्रति परिवार एक या दो व्यक्ति उपस्थित है।
बतादें कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गेहूं की सबसे ज्यादा फसल होती है। उसकी कटाई और दंवाई के लिए कई – कई दिन लग जाते हैं। यह सिलसिला मार्च से शुरू होकर मई के आधे महीने तक चलता है।
