
न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
बुलंदशहर। मिस इंडिया ब्रांड की देशी शराब पीने से यहां 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 15 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। यह घटना बुलंदशहर के सिकंदराबाद थानांतर्गत गढ़ी गांव की है।
मिली जानकारी के अनुशार गुरुवार को शाम इसी गांव के एक शराब विक्रेता से इन लोगों ने बेब कंपनी की मिस इंडिया ब्रांड की शराब खरीदी थी। यह वही ब्रांड है जिसकी उत्तर प्रदेश में सालाना खपत करीब साढ़े तीन करोड़ बोतल है। इस तीव्र श्रेणी की शराब माना जाता है। पियक्कड़ों का कहना है कि इसमें अल्कोहल की मात्रा मानक से भी ज्यादा होती है।
इसी ब्रांड की शराब पीने के बाद गांव के 5 लोगों की शुक्रवार को मौत हो गई। करीब 15 लोगों का अभी इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने थानाध्यक्ष सहित 3 पुलिस वालों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। इस घटना के बाद लखनऊ तक हड़कंप मच गया है।