न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। गुरुवार शाम अचानक आई आंधी और बरसात ने गेहूं की फसल चौपट कर दी है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में बड़ी मात्रा में गेहूं की फसल अभी खेतों में ही पड़ी है।
किसान पिछले महिने भर से फसल की कटाई और दंवाई में जुटा है। अभी भी बड़ी मात्रा में किसानों की फसल दंवाई का इंतजार कर रही है।
गुरुवार को अचानक आई बरसात से खलिहान में पड़ी गेहूं की फसल को पूरी तरह से खराब कर दिया है। फीग जाने से फसल के खराब होने का अंदेशा बढ़ गया है। नुकसान की खबर जौनपुर, बनारस, आजमगढ़, मऊ, मिर्जापुर, गाजीपुर, सुल्तानपुर, प्रयागराज, भदोही आदि जिलों से सबसे ज्यादा मिल रही है।
