राम पाल
उन्नाव। यहां के बारासगवर अंतर्गत धानीखेड़ा बाजार के पास स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को तेज गति से आ रही ट्रक ने कुचल दिया। छात्रा की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर लगते ही मौके पर छात्रा के परिजन वहां पहुंच गए और पुलिस से लापरवाह ट्रक ड्राईवर पर कार्रवाई की मांग करने लगे। परिजनों का आरोप है कि थाना इंचार्ज राजीव कुमार त्रिपाठी ने ड्राईवर को वहां से भगा दिया। खबर लिखे जाने तक मौके पर उप जिलाधिकारी बीघापुर व क्षेत्राधिकारी बीघापुर पहुंच कर परिजनों को वहां से समझा बुझाकर हटाने का प्रयास कर रहे हैं।
छात्रा मोनी देवी पुत्री गंगा विशुन ग्राम पहाड़ी खेड़ा की रहने वाली थी। ट्रक का नंबर UP33-AT 7236 है, जो खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर ही खड़ी थी।