न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। मुंबई पुलिस ने इंस्पेक्टर सुनील माने को निलंबित किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) ने एंटीलिया बम मामले में सुनील माने को कल गिरफ़्तार किया था।
NIA का दावा है कि सुनील माने मनसुख हिरेन की हत्या के वक्त मौजूद थे। माने सशस्त्र पुलिस बल में आने से पहले कांदिवली क्राइम ब्रांच की यूनिट 11 में कार्यरत थे।
