न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। मुंबईकरों पर महंगाई की एक और मार पड़ने जा रही है। एक मार्च से मुंबई में रिक्शा – टैक्सी से यात्रा करना पहले से ज्यादा खर्चीला होने जा रहा है।
राज्य सरकार ने रिक्शा – टैक्सी यूनियन की मांग मानते हुए इसके किराए मे इजाफा कर दिया है। अब रिक्शा का किराया 18 रुपए से बढ़कर 21 रुपए हो जाएगा और टैक्सी का 21 से बढ़ाकर 25 रुपए कर दिया गया है।
रिक्शा – टैक्सी यूनियन का कहना है कि पेट्रोल और सी एन जी की कीमतें बढ़ने की वजह से किराया बढ़ाने की मांग सरकार के सामने रखी गई थी, जिसे परिवहन मंत्रालय ने मान लिया है। ईंधन महंगा होने की वजह से वाहन मलिक लोन की EMI भी नहीं जमा कर पा रहे थे।
एक मार्च से वही रिक्शा – टैक्सी चालक बढ़ा हुआ किराया ले सकता है, जिसके मीटर मे नया किराया सेट किया गया होगा।
