न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
नई दिल्ली/मुंबई। राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत अर्णब गोस्वामी और कंगना राणावत को लेकर आक्रामक हो गए। उन्होंने कहा कि अर्णब गोस्वामी देश भक्त है जिसकी वजह से महाराष्ट्र ने एक निरपराध व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। कंगना देश प्रेमी है और अपने हक के लिए लड़ने वाला किसान देश द्रोही है।
संजय राउत ने बालाकोट मामले पर भी अर्णब को घेरा। उन्होंने कहा कि ऑफिसियल कोड तोड़ते हुए बालाकोट हमले स्ट्राइक को पहले ही बताने वाला अर्णब आज केंद्र सरकार की शरण में है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है आप इस पर नहीं बोलते।
उन्होंने आगे कहा कि आज सच बोलने वाले को गद्दार और सरकार से सवाल करने वाले को देशद्रोही बता दिया जाता है। सदन में हमारे सदस्य संजय सिंह पर राजद्रोह का मुकदमा है। जानेमाने पत्रकार राजदीप सरदेसाई पर देशद्रोह का मुकदमा। इसी तरह सिंघु बॉर्डर पर रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों पर देशद्रोह का मुकदमा ठोक दिया जाता है।
