न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। यह घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी है।
योगी आदित्यनाथ के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से जारी बयान में कहा गया है कि, उ.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय कल्याण सिंह जी के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित करने हेतु कल सुबह कैबिनेट बैठक होगी, उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही राज्य में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित होगा। 23 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
