न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। दीनदयाल मुरारका फाउंडेशन मुंबई द्वारा कांदिवली में एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अकोला के प्रसिद्ध व्यंग्यकार घनश्याम अग्रवाल उपस्थित थे।
इस अवसर पर उनका सम्मान किया गया। गोष्टी में घनश्याम जी ने अपनी प्रसिद्ध कविता ‘शिशु की कथा’ के द्वारा जीवन के विभिन्न विसंगतियों को रेखांकित किया। गीतकार देवमणि पांडेय ने अपनी चुनिंदा शायरी के़ द्वारा कार्यक्रम का समा बांध दिया। हास्य कवि सुभाष काबरा ने कार्यक्रम का संचालन किया। उनकी एक गद्य रचना ‘बड़े आदमी’ की प्रस्तुति ने शरद जोशी की व्यंग रचनाओं की याद ताजा कर दी।
कवि पूरण पंकज ने अपने कुछ उम्दा गजलों के द्वारा सभी दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में दीनदयाल मुरारका, महेश हलवाई, समीर,राम के अलावा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
