न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
नई दिल्ली/मुंबई। गणतंत्र दिवस पर 20 हजार ट्रैक्टरों की रैली निकालने के बाद अब किसान नेता 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकालने की योजना बना रहे हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा अगला टारगेट 40 लाख ट्रैक्टरों की रैली निकालना है। उन्होंने ने किसानों से कहा है कि अपने ट्रैक्टर पर क्रांति 2021 लिखें। राकेश टिकैत ने किसानों से कहा है कि सभी किसान अपने खेतों से एक मुट्ठी मिट्टी लेकर धरना स्थल पर आएं और एक – एक मुट्ठी मिट्टी यहां से ले जाकर अपने खेतों में डालें। उन्होंने किसानों से अपील की है कि उत्तर प्रदेश और हरियाणा के किसानों की तरह तैयार रहें। उन्हे जब बुलाया जाय तो धरना स्थल पर पहुंचे।
