न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क नई दिल्ली। किसान आंदोलन के आज 49वें दिन किसानों ने विरोध स्वरूप तीनों कृषि कानून बिल की प्रति जलाई। किसानों की मांग है कि सरकार इस कानून को रद्द करे। इस बीच किसान संगठनों ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून रद्द होने तक हम यहीं बने रहेंगे। 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की भी तैयारियां तेज हो गई है।
अमृतसर से ट्रैक्टर का एक जत्था लोहड़ी पर दिल्ली के लिए रवाना हो रहा है। कृषि कानून बिल की कापी उधर पटना के बुद्ध स्मारक पार्क में भी किसान संघर्ष समन्वय समिति द्वारा जलाया गया। दिल्ली के आलावा अब बिहार में विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को बिहार के फतुहा में श्यामनंदन यादव के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया।