जम्मू। जिन्ना जिन्होंने आज़ादी की लड़ाई सभी के साथ मिलकर लड़ी भारत को आज़ाद करने के लिए। मगर हमें उनसे एक शिकायत है कि उन्होंने हमारे देश का बंटवारा किया। आज हम जिन्ना का नाम लेने से गुरेज करते हैं क्यूं? कहते हैं उन्होंने भारत का बंटवारा कर दिया। यह कहना है PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ्ती का।
जम्मू मे पीडीपी की ओर से आयोजित एक सभा में बोलते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, मगर आप देखेंगे आज हज़ारों जिन्ना हैं। ज़मीन का बंटवारा तो हो गया, ये लोग इंसानों का बंटवारा करते हैं। ये वो लोग हैं जिन्होंने आज़ादी में कोई योगदान नहीं दिया। ये लोग उस वक़्त अंग्रेजों के तलवे चाटते थे। आज ये लोग हमें देशभक्ति सिखाते हैं।
पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारे देश में गोडसे की सियासत नहीं चलेगी। 25 करोड़ की अवधि के लोगों को बाबर और औरंगजेब की औलादे कहकर कुछ लोग बुला रहे हैं। उन्होंंने कहा कि नफरत की राजनीति से देश को बांटने का काम किया जा रहा है लेकिन हकीकत में भुखमरी ने हमारे मुल्क को पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से भी आगे निकाल दिया है।