न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
भुवनेश्वर। किसान नेता राकेश टिकैत ने एक बार फिर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि यह लुटेरों की सरकार है। अब यह देश में नहीं रहेगी। इस जाना ही होगा।
भुवनेश्वर दौरे के दौरान आज राकेश टिकैत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार को एमएसपी पर क़ानून बनाना पड़ेगा। तीनों कृषि कानून वापस लेना पड़ेगा। सरकार को किसानों से बात करनी होगी।
राकेश टिकैत पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों का दौरा कर रहे हैं। जगह जगह किसानों को कृषि कानून के नुकसान से अवगत करा रहे हैं। इसके साथ ही किसानों से आवाह्न कर रहे हैं कि भाजपा को चुनाव में किसान वोट नहीं दें।
