
न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ओर से आयोजित ट्रैक्टर रैली जगह जगह बेकाबू हो गई। पुलिस के तमाम रोकने के बाद भी रैली में शामिल लोगों ने बैरियर तोड़कर तय रूट से आगे बढ़ गए। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सब कुछ शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है।
किसानों को बेकाबू होते देख कई जगहों पर पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। गाजीपुर बार्डर, मुकरबा व ट्रांसपोर्ट नगर में किसानों और पुलिस के बीच टकराव की खबरें मिल रही है।
रैली में कुछ जगहों पर किसानों के ऊपर स्थानीय नागरिकों ने फूल बरसाकर स्वागत किया। जहां कुछ किसान तय संख्या से अधिक लोग ट्रैक्टर पर बैठकर हंगामा करते देखे गए वहीं ऐसे भी किसान थे संयम के साथ शिष्ट होकर पैदल चल रहे थे। ऐसे किसानों की संख्या थी जो तय रूट पर ही चल रहे थे।
किसानों को गणतंत्र दिवस परेड खत्म होने के बाद 12 ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति थी, लेकिन किसानों का एक गुट पहले ही दिल्ली के भीतर घुसने का प्रयास करने लगा। जिसके चलते पुलिस और ट्रैक्टर पर सवार लोगों के बीच झड़प हुई।