न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। शनिवार 6 फरवरी को किसानों के चक्का जाम की घोषणा के बाद दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में पुलिस ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है। सरकार के लिए एक राहत की खबर है कि किसानों ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का नहीं जाम करने का निर्णय लिया है।
हरियाणा के DGP मनोज यादव ने पत्रकारों को बताया है कि सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक किसानों से बात कर रहे हैं, जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं हो। इसके साथ ही पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवायजरी भी जारी की जाएगी। 26 जनवरी जैसी दुबारा कोई घटना नहीं हो इसे ध्यान मे रखते हुए भारी पुलिस बल के साथ दिल्ली – एन सी आर में CRPF की 31 कंपनियों को अगले दो सप्ताह के लिए तैनात कर दिया गया है। इनकी गाड़ियों में लोहे की जालियां लगाई जा रही है।
उधर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में जाम नहीं करेंगे। इन राज्यों में सिर्फ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बाकी राज्यों में जाम दोपहर 12 से 3 बजे तक ही होगा।
