न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा को अब नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा, हालांकि वहां बं रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम सरदार पटेल कॉम्प्लेक्स होगा।
बुधवार को राष्ट्रपति ने इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के उप मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इसके एंड (छोर) मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस एंड व अडानी एंड के नाम से पहचानी जाएगी।
इस स्टेडियम में एक साथ एक लाख 32 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है। इसकी खासियत यह है कि यहां दर्शक बगैर किसी बाधा के खेल देख सकते हैं। बीच में कहीं कोई पिलर नहीं है।
