न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। सचिन वझे अपने पास नकली आधार कार्ड भी रखता था। यह खुलासा NIA की जांच में सामने आया है। इसके पास से एक नकली आधार कार्ड मिला है।
बताया जा रहा है कि इसी आधार कार्ड का पहचान दिखाकर वह 16 से 20 फरवरी के बीच नरीमन प्वाइंट स्थित ट्राइडेंट होटल में ठहरा था। इस कार्ड पर फोटो तो वझे की ही लगी थी, लेकिन नाम सुशांत सदाशिव खामकर लिखा था। समझा जाता है किसी सुशांत नामक व्यक्ति के कार्ड पर यह अपनी तस्वीर लगाकर कार्ड बनाया होगा।
इसके आलावा एक डायरी भी वझे के पास से मिली है, जिसमे नकद लेनदेन से जुड़ी जानकरियां दर्ज हैं।
