न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व मंत्री नवाब मलिक ने परमबीर सिंह की चिट्ठी को एक सोची समझी साजिश का हिस्सा बताया है। उन्होंने कहा है कि परमबीर सिंह की दिल्ली में किस-किस से मुलाकात हुई थी उसकी हमें जानकारी है। जांच के माध्यम से सच्चाई सामने आएगी।
नवाब मलिक ने मीडिया से कहा है कि उच्च अधिकारियों के माध्यम से चिट्ठी की जांच होगी। एक चिट्ठी के आधार पर गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग हो रही है। इस्तीफा देने का सवाल नहीं होता है। पार्टी ने निर्णय लिया है कि जांच होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
उधर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने भी कहा है कि अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख ने तय किया है कि अनिल देशमुख के ऊपर जो आरोप लगे हैं, उनमें तथ्य नहीं है और उनकी जांच होनी चाहिए तो इसमें गलत क्या है? उन्होंने आगे कहा कि आरोप सभी नेताओं के ऊपर लगते रहे हैं। सबका इस्तीफा लेते रहें तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा।
