न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस करवाई से घबराए दो किसान यूनियन ने अपना तम्बू उखाड़ना शुरू कर दिया है।
पुलिस ने लाल किला सहित अन्य स्थानों पर हुई हिंसा मामले में 37 किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही 200 लोगों को हिरासत में लेकर आगे की करवाई की जा रही है। बुधवार शाम आंदोलन से मैदान छोड़ने नेता राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के वी एम सिंह व भारतीय किसान यूनियन के ठाकुर भानु प्रताप सिंह है।
इन नेताओं ने कहा है कि मंगलवार की घटना से हम आहत हैं और आंदोलन स्थगित कर रहे हैं।इन दो यूनियनों के मैदान छोड़ने को पुलिसिया कार्रवाई का भय माना जा रहा है। पुलिस ने राकेश टिकैत, मेधा पाटकर, योगेन्द्र यादव, दर्शन पाल, राजिंदर सिंह, बालवीर सिंह, राजेवाल, बुटा सिंह, जोगिंदर सिंह सहित कुल 37 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हिंसा, तोड़फोड़, पुलिस पर हमले और नियम कानून तोड़ने के कुल 22 एफआईआर दर्ज किया है।