न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। विपक्ष के तमाम आरोपों – विरोधों का पटाक्षेप करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई।
वैक्सीन लगवाने के लिए प्रधानमंत्री सुबह करीब साढ़े छह बजे ही एम्स पहुंच गए। उन्होंने सुबह का समय इसलिए चुना की आम जनता को कोई परेशानी नहीं हो। अगला डोज इन्हे 28 दिन बाद दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री को वैक्सीन लगाने वाली नर्स पी निवेदा पुडुचेरी की थी, साथ खड़ी नर्स रोसम्मा अनिल केरल की और उन्होंने असम का गमछा गले में डाल रखा था। इन तीनों ही राज्यों में चुनाव है। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए वैक्सीन लगवाई। इसके बाद उन्होंने दोनों नर्सों के साथ फोटो खिंचवाए।
