सभी सांसद और मुख्यमंत्रियों का भी होगा टीकाकरण
न्यूज़ स्टैंड18
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री भी कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे। मिली जानकारी के अनुशार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में वैक्सीन लगवाएंगे जिससे टीकाकरण अभियान के प्रति लोगों के विश्वास को बनाए रखा जा सके। प्रधानमंत्री के आलावा 50 साल से ऊपर के सभी सांसदों व मुख्यमंत्रियों को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा। टीकाकरण के शुरुआती दौर में एक करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और दो करोड़ अग्रिम मोर्चे पर काम करने वालों को टीका लगाया जा रहा है। इनमे पुलिस, फायर ब्रिगेड के कर्मचारी व सफाई कर्मी शामिल हैं। भारत में कोविशिल्ड व को वैक्सीन को आपातकाल मंजूरी मिली है।