न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में जहां विपक्षी पार्टियां अपना जनाधार बनाने में लगी हैं, वहीं भाजपा अगले विधानसभा की तैयारियों में जुट गई है।
इस कड़ी में भाजपा ने 3900 वर्ग फिट जमीन पर कुल 7 करोड़ की लागत से आलीशान कार्यालय बनाया है। इस कार्यालय के जरिए पार्टी 14 लोकसभा और 71 विधासभा क्षेत्रों को जोड़ेगी। इसमें कुल 12 हजार स्क्वायर फिट स्पेस है। रविवार शाम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन किया।
वाराणसी के रोहनिया स्थित इस आलीशान कार्यालय के मीटिंग हाल में कुल 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। इसके 42 कमरे अतिथियों के लिए सुरक्षित रहेंगे। इसके साथ ही यहां कांफ्रेंस हाल, लायब्रेरी, लिफ्ट, पदाधिकारियों के लिए वातानुकूलित दफ्तर बने है। कुल 4 मंजिला इस भवन के भूतल में महानगर व जिला अध्यक्ष का कार्यालय होगा। अगले चुनाव में भाजपा का यहीं से वार रूम चलेगा।
