न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
लखनऊ। बसपा उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद चुनाव नहीं लड़ेगी। यह जानकारी बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती ने मीडिया को दी है।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, बसपा इस समय प्रदेश में हो रहे ज़िला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को नहीं लड़ने का निर्णय लिया है। पार्टी के लोगों को निर्देश है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं।
मायावती ने कहा है कि, इस बार उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बन सकेगी। जब यहां बसपा की सरकार बन जाएगी तो ज़िला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे।
