
मुंबई. बिजली बिल के खिलाफ मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने कांदिवली के चारकोप स्थित अडानी इलेक्ट्रिक कार्यालय पर मोर्चा निकाला। सपा की मांग है कि सभी के 200 यूनिट बिजली बिल माफ करने के साथ अगले 6 महिने तक किसी का कनेक्शन काटा नही जाय।
समाजवादी पार्टी के मुंबई सचिव राधेश्याम यादव ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के बाद अडानी इलेक्ट्रिक को एक लिखित ज्ञापन भी दिया गया। जिसमे मांग की गई है कि कनेक्शन नही काटने के साथ-साथ बगैर रीडिंग के अंदाज से भेजे गये बिल को दुरुस्त किया जाय। उन्होने कहा कि लॉकडाउन के चलते लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। इस समय तमाम परिवार राशन खरीदने मे असमर्थ है। ऐसे मे भारी-भरकम बिजली बिल उसके लिये एक आपदा सामान है। केंद्र सरकार द्वारा बिजली कंपनियों को दिये हजारो करोड़ की सहायता राशि से ग्राहकों की मदद होनी चाहिए।
मोर्चे मे नगरसेविका रुखशाना सिद्दिकी, महासचिव कुबेर मौर्या, जगदीशभुषण यादव, जिला अध्यक्ष खालिद खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Papa, [23.07.20 13:05]
[ Album ]