न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
हाथरस(उप्र)। बेटी की इज्जत के लिए अमरीश ने उसके खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कराया था, जिससे नाराज़ होकर उसने सोमवार को गोली मार दी।
यह घटना उत्तर प्रदेश, हाथरस के नौजरपुर की है। सोमवार को यहां के 52 वर्षीय अमरीश को गांव के ही गौरव शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी। गौरव के खिलाफ अमरीश ने 16 जुलाई 2018 को बेटी से छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। इस मामले मे गौरव 15 दिन जेल काटकर आया था। तभी से गौरव मुकदमा वापस लेने के लिए अमरीश पर दबाव बना रहा था। सोमवार को गांव के ही एक मंदिर ने गौरव की पत्नी और मौसी गई थी, उसी समय पूजा करने अमरीश की बेटी भी वहां गई थी। पुरानी बात को लेकर इन लोगों के बीच कहासुनी हो गई।
इसके बाद शाम को अमरीश खेत मे आलू की खुदाई करा रहे थे तभी गौरव अपने 3 साथियों के साथ वहां पहुंचा और कई राउंड गोलियां चलाते हुए अमरीश को घायल कर दिया। अस्पताल पहुंचते से अमरीश की मौत हो गई।
खबर लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में 1 आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बाकी की तलाश जारी है। पुलिस ने पीड़ित परिवार के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है।
