न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। बेटे की सांसे बंद हो गई थी, उसके हाथ पैर ठंडे पड़ रहे थे, लेकिन मां की ममता मानने को तैयार नहीं थी। 72 साल की बूढ़ी मां बेटे के शरीर पर रात भर हल्दी लगाती रही, जब सुबह तक उसने आंखें नहीं खोली तब मां का सब्र टूट गया।
यह घटना मुंबई के वकोला की है, जहां मंगलवार की रात एक 42 साल के युवक की बाथरूम में पैर फिसलने से मौत हो गई। इस घटना के बाद घर में अकेली 72 वर्षीय बूढ़ी मां किसी तरह बेटे को खींचकर बाथरूम से बाहर लाई और रात भर उसके ज़ख्मों पर हल्दी लगाती रही।
सुबह रिश्तेदारों के पहुंचने के बाद अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।
