न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। पुरुषोत्तमदास फ़तेचंद चैरिटी ट्रस्ट के ट्रस्टी व रोटरी क्लब ऑफ वेस्ट एंड के पूर्व अध्यक्ष भरत झुनझुनवाला को महाराष्ट्र के गवर्नर माननीय भगत सिंह कोशियारी ने रविवार को राजभवन में कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
भरत झुनझुनवाला ने लॉकडाउन के प्रथम चार माह मे एक हज़ार लोगों का प्रतिदिन खाना, पानी बोतल, सेनीटाईज़र, मास्क, चाय- कॉफ़ी के पैकेट, PPE किट, हॉस्पिटल, पुलिस स्टेशन, प्रवासी मज़दूरो को बड़ी संख्या में बाटा। आज भी ज़रूरत की वस्तुऐ बाँट रहे है।
