प्रमोद यादव/न्यूज़ स्टैंड18
मुंबई। भिवंडी के भाजपा सांसद कपिल पाटिल की स्कोर्पियो गाड़ी में शनिवार अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरी गाड़ी जलकर खाक हो गई।
घटना शनिवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे की है। सांसद शहाड स्थित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। जिस समय आग लगी गाड़ी खड़ी थी। आग ने किसी जनहानि की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुशार जिस स्कोर्पियो मे आग लगी वह उनके काफिले का हिस्सा थी। आग लगने की खबर लगते ही दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंच गए और धू धू करती आग को काबू में किया। खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका था।
