न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। भारत विकास परिषद की कांदिवली (पूर्व) शाखा की ओर से 7 फरवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
कांदिवली ठाकुर विलेज के जैन मंदिर के पास आयोजित यह शिविर प्रातः 9 से 5 बजे
तक चलेगा। यह रक्तदान सामाजिक दुरी को ध्यान में रखकर जरूरी चिकित्सा निगरानी में होगा।
ज्ञात हो कि भारत विकास परिषद अखिल भारतीय स्तर पर हमेशा सामाजिक हितो के कार्य करती आयी है। कांदिवली पूर्व शाखा अपने प्रारम्भ से ही सेवा एवं समाज के सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान के विभिन्न कार्यो को करती रही है। कोरोना महामारी के समय जरुरत मंद लोगो को भोजन देने का कार्य, समाज और प्रशासन के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न किया। संस्था सदैव मानव कल्याण के कार्यो में अपना सहयोग देते रही है।
