प्रमोद यादव/न्यूज़ स्टैंड18
मुंबई। शनिवार को पूरे महाराष्ट्र में पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस की ओर से महंगाई विरोधी रैली का आयोजन किया गया था।
ऐसी ही एक रैली का आयोजन मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप के नेतृत्व में मुंबई के एंटॉप हिल स्थित भरणी नाका मे किया गया था। इस रैली में कांग्रेस नेता एक बैलगाड़ी पर चढ़ कर विरोध प्रदर्शन करने वाले थे।
बैलगाड़ी पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप अपने दर्जनों समर्थकों के साथ चढ़ गए। बैलगाड़ी ज्यादा वजन सहन नहीं कर सकी और धड़धड़ा कर टूट गई। भाई जगताप सहित बैलगाड़ी पर सवार सभी नेतागण जमीन पर आ गए। अच्छी खबर है कि, किसी को गंभीर चोट नहीं लगी।
