विजय यादव/न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक के दामाद समीर खान को ड्रग्स मामले में अदालत ने 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोर्ट के आदेश के नवाब मलिक को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है।
ड्रग्स केस मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने समीर को पूछताछ के दौरन 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने 18 जनवरी तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया था। सोमवार मेडिकल जांच के बाद समीर को न्यायालय के सामने पेश किया गया, जहां उन्हें 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
समीर की गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा था कि कानून से बड़ा कोई नहीं है। इस मामले में कोई भेदभाव नहीं बरता जाय। हमे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।