न्यूज़ डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र में अगले एक – दो दिनों में किसी भी समय पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा हो सकती है। राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कह दिया है कि 144 से काम नहीं चलेगा। पिछले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव सीताराम कुंटे को लॉक डाउन की स्ट्रेटजी तैयार करने का आदेश भी दे दिया है। लाक डाउन का अंदेशा मिलने के साथ ही मजदूर वर्ग में घबराहट देखी जा रही है। पिछले साल ट्रक, टैम्पो, पैदल भागकर गांव जाने वाले मजदूर बड़ी संख्या में मुंबई लौट आए थे। यहां की अर्थ व्यवस्था भी धीरे धीरे पटरी पर आने लगी थी, ऐसे में दुबारा लाक डाउन लगने से कम काज प्रभावित हो सकता है। लाक डाउन का निर्णय सरकार को बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए लेना पड़ रहा है।
