न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। रांकापा सुप्रीमो शरद पवार ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार पर कोई खतरा नहीं है। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमवीर सिंह के पत्र के बाद उठे विवाद पर आज पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा कि अनिल देशमुख के इस्तीफे पर अगले दो- तीन दिनों में मुख्यमंत्री से चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा।
उन्होंने ने कहा कि कमिश्नर रहते हुए परमवीर ने कोई आरोप नहीं लगाया। हालांकि उन्होंने यह माना कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री पर लगे आरोप गंभीर हैं।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह द्वारा मुख्यमंत्री को चिठ्ठी लिखने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि गृह मंत्री के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के पास है।
