न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई. बढ़ते कोरोना मरीजों को देखते हुये पुलिस ने मालाड के कई इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है। मनपा पी/उत्तर विभाग की बस्तियां पिछले कुछ दिनो से हॉट स्पॉट बन गई थी, जिसे देखते हुये 20 जून तक इन इलाकों मे बाहरी लोगों प्रवेश बंद कर दिया गया है।
मालाड पूर्व के आप्पापाड़ा, शिवाजी नगर, पिंपरीपाड़ा, कोकणी पाड़ा, तानाजी नगर व कुरार पुलिस स्टेशन के अंतर्गत क्रांतिनगर मे लगातार कोविड19 के मरीज बढ़ रहे थे। 12 से 15 जून के लिये इन इलाकों मे पहले 4 दिन के लिये लॉकडाउन लगाया गया था, जिसे बढाकर 20 जून कर दिया गया। मालाड पश्चिम के मालवणी पुलिस स्टेशन के तहत मालवणी गांव, मढ, एमएचबी कालोनी व राठोडी विलेज को भी लॉकडाउन मे शामिल किया गया है।
पुलिस उक्त इलाकों मे लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिये जगह-जगह बैरिकटींग कर दी है। कुरार विलेज से आप्पापाड़ा जाने वाले रास्ते पर रिक्सा स्टैंड के पास सील कर दिया है, जहां 24 घंटे कुरार पुलिस पहरा दे रही है। इसी तरह क्रांतिनगर, गोकुलनगर मे बैरिकटींग कर दी गई है।
पी/उत्तर वार्ड मे 15 जून तक कुल 624 इमारतों को सील किया जा चुका है, जिनमे से 236 को खोल दिया गया है। वार्ड मे कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2996 तक पहुंच गई है। 12 जून को जिस दिन से विशेष लॉकडाउन की शुरुआत हुई उस दिन 95 मरीज मिले थे, जो अगले दो दिन 13 व 14 जून को प्रतिदिन बढ़कर 119 व 114 हो गई थी। 15 जून को यह संख्या घटकर 84 हो गई। मरीजों की घटती संख्या को देखते हुये लॉकडाउन की अवधी बढाकर 20 जून कर दी गई है।