न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। मालाड बाक्स प्रिमियर लीग 2021 क्रिकेट टूर्नामेंट में पंकज राय जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाने ने सफल रहे जबकि मैन ऑफ द सीरीज मालाड महोत्सव के विनायक पाने में कामयाब रहे।

मालाड बाक्स प्रिमियर लिग 2021 का भव्य आयोजन दिंडोशी में किया गया था।मालाड महोत्सव संदीप सिंह व दिंडोशी कांग्रेस स्लम सेल के अध्यक्ष पंकज राय की टीम ने सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पारितोषिक प्राप्त किया।
मालाड महोत्सव के अलावा इस टूर्नामेंट में मालाड की और 9 दिग्गज टीमों ने भी हिस्सा लिया। मालाड महोत्सव के लिए कप्तान उत्तम, देवी यादव, अविजीत, अजय यादव, रवि, साहिल, यदूवेश अन्ना, विनोद शिरसाट, टैबू, मैडी, सचिन कांकडे जैसे युवा खिलाड़ियों ने बेमिसाल और एकजुटता के साथ शानदार प्रदर्शन किया।
मालाड महोत्सव के अमरनाथ सिंह, संतोष नेगी, पंकज मिश्रा, अखिलेश मिश्रा, अनिल तिवारी, सरोज दूबे, आलम शेख लगातार अपनी टीम का लगातार हौसला बढ़ाते रहे। तीन दिन तक लगातार यह टूर्नामेंट चला।