न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। भारतीय समाज पार्टी ने मंगलवार को मालाड मे दफ्तरी रोड पर बैरिकेट्स हटाने को लेकर जमकर हंगामा किया। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता दफ्तरी रोड पहुंचे और जबरन बैरिकेट्स हटाने लगे। बाद में पुलिस ने सभी को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन ले गई, जहां उन्हे छोड़ दिया गया।
मालाड पूर्व के नागरिकों को दफ्तरी रोड से जोड़ने के साथ-साथ मालाड रेलवे स्टेशन को मेट्रो स्टेशन से जोड़ने के लिए मुंबई मनपा द्वारा एक स्काय वॉक बनाया जा रहा था, जिसे रद्द कर दिया गया। लेकिन निर्माण कार्य के लिए वहां लगाए गए बैरिकेट्स को हटाया नहीं गया, जिससे आए दिन लोगों ट्रैफिक समस्या का सामना करना पड़ता था।
मंगलवार को भाजपा विधायक अतुल भातखलकर के नेतृत्व में इस अवरोध को हटाने के लिए बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता वहां इकट्ठा हुए थे। विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि इस पाखंडी और जनविरोधी प्रबंधन के खिलाफ हमारा अभियान जारी रहेगा।
