न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। ओबीसी समाज को जोड़ने के उद्देश्य से 17 फरवरी को मुंबई के दहिसर में एक महासभा का आयोजन किया गया है।
महासभा का आयोजन ‘प्रगतिशील पिछड़ावर्ग महासभा’ द्वारा किया गया है। बैठक बुधवार, 17 फरवरी को सायं 7.00 बजे रखी गई है। इस बैठक में प्रगतिशील पिछड़ावर्ग महासभा के उद्देश्य, सांगठनिक संरचना, भूमिका और कार्यक्रमों पर विचार किया जाएगा तथा उत्तर भारत की विभिन्न ओबीसी समाज की सामाजिक संस्थाओं के साथ चर्चा विमर्श किया जाएगा।
सभा के संयोजक गंगाराम विश्वकर्मा ने बताया की पिछड़ा वर्ग को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया है। उन्होंने सभी पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को बैठक में आमंत्रित किया है। कार्यक्रम स्थल राधाकृष्ण हाल, कोकड़ीपाढा बस स्टॉप, रावलपाढा, दहिसर(पूर्व), मुंबई है। इस संबंध संयोजक डा. उत्तमप्रकाश सिंह (9969879909) व गंगाराम विश्वकर्मा (9320566633) से संपर्क किया जा सकता है।

Just wanna comment that you have a very nice website , I enjoy the style it really stands out. Cristopher Touchette