न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। मुंबई महानगपालिका की मेयर किशोरी पेडणेकर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी मनापा मुख्यालय के टेलीफोन नंबर पर दी गई है।
इस मामले में आजाद मैदान पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को ट्रेस कर लिया है, जिसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी पहचान ओपन की जाएगी। यह घटना 22 दिसंबर की है, जबकि मामला 31 दिसंबर को दर्ज कराया गया। पुलिस की एक टीम धमकी देनेवाले को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार को रवाना हो गई है। धमकाने वाले का पूरा पता तो नहीं बताया गया है, लेकिन इतनी जानकारी मिली है कि वह पड़ोसी राज्य का है।
गौरतलब हो कि पिछले कुछ समय से मेयर किशोरी पेडणेकर लगातार भाजपा पर राजनीतिक हमले कर रही थी। इस बात भी आशंका व्यक्त की जा रही है कहीं राजनीतिक द्वेष चलते तो धमकी दी गई हो। सही बात पुलिस की जांच के बाद ही आएगी।
