मुकेश कुमार मासूम
नोएडा। अगर मैं कहूं कि यह दिल्ली NCR में है। अगर मैं कहूं कि यह ग्रेटर नोएडा है। और कहूं कि इसी के आस- पास एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा बन रहा है। फिल्म सिटी बन रही है। … तो यकीन कर लोगे ? नहीं न ? लेकिन सच्चाई यही है और यकीन भी आपको करना ही है।
यह ग्रेटर नोएडा का गांव दयानतपुर है। स्कूल से बेगमाबाद की तरफ जाने वाला यह मुख्य मार्ग है। इस मार्ग की दुर्दशा और बदहाली देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। यहां पैदल चलना भी दुश्वार है। इतनी टूटी – फूटी और गड्ढों वाली सड़क है कि आप तय नहीं कर पायेंगे कि सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। विकास के दावों को पलीता लगाती इस सड़क में अक्सर साईकिल / बाइक से छोटी – मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
मैंने माननीय विधायक जी के twitter Handel पर इसकी शिकायत की है। उन्होने इस समस्या को अपने संज्ञान में लिया है। यीडा के CEO तथा माननीय मुख्यमंत्री से भी शिकायत की है। भरोसा है कि इस समस्या का समाधान निकलेगा अन्यथा बड़ा आन्दोलन किया जायेगा ।
