न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा है कि, केन्द्र सरकार ये गलतफहमी अपने दिमाग से निकाल दे कि किसान वापस जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि किसान तभी वापस जाएगा, जब मांगें पूरी हो जाएंगी। हमारी मांग है कि तीनों कानून रद्द हों। एमएसपी पर कानून बने।
किसान सरकार से संशोधन नहीं चाहता बल्कि काले कृषि कानूनों की वापसी चाहता है, और जब तक कानूनों को वापस नहीं लिया जाता तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
राकेश टिकैत के इस बयान से साफ हो गया है कि किसान अगले लंबे समय तक घर लौटने वाला नहीं है। किसान आंदोलन 200 से अधिक दिन हो गया है। टेंट और लंगर के आलावा धीरे – धीरे किसानों ने वहां पानी, बिजली और शौचालय का भी प्रबंध कर लिया है।
