न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने कहा था 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी जब कि NSO की रिपोर्ट 2019 बता रही है कि 6 साल में किसान की खेती से होने वाली आय 48% से घटकर 38% रह गई। आखिर वो कौन सी जादुई छड़ी है जिससे 3 माह बाद आमदनी दोगुना हो जाएगी। आखिर यह छलावा नहीं तो और क्या?