न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में हनुमान चालीसा पुस्तक का विमोचन किया।
वरिष्ठ समाजसेवी विरेंद्र मिश्र की ओर से प्रकाशित हनुमान चालीसा पुस्तक का विमोचन शनिवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राजभवन में किया। उन्होंने हनुमान चालीसा पुस्तक मुफ्त में लोगों तक पहुँचाने के कार्य की सराहना की।
विरेंद्र मिश्र ने बताया हनुमान चालीसा का महाराष्ट्र राजभवन में लोकार्पण करना सुखद है। साथ में सिद्धिविनायक मंदिर न्यास के सदस्य राजाराम महादेव देशमुख, विरेंद्र सिंह चौहान, इदरनिल , पंडित सत्यम त्रिपाठी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
