न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार आज नौवें दिन भी बढ़ोत्तरी हुई है। मुंबई में पेट्रोल 96 रुपया लीटर हो गया है तो वहीं राजस्थान के श्री गंगा नगर में 100 रुपए पर पहुंच गया है।
पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी का सबसे ज्यादा असर गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों पर देखा जा रहा है। कोरॉना काल में भीड़ से बचने के लिए दोपहिया वाहनों का उपयोग करने वाला मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा आहत है।

पेट्रोल 35 रुपया लीटर करने की बात कर सत्ता में आई मोदी सरकार ने गरीबों की कमर तोड़ दी है। डीजल की कीमत बढ़ने से अनाज भी महंगा ही जाएगा। इसका भी सबसे ज्यादा असर मध्यमवर्गीय गरीब परिवारों पर पड़ेगा।