न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। रविवार को मालाड पूर्व , तनाजी नगर स्थित गणेश प्रसाद सोसायटी मे लायंस क्लब ऑफ मुंबई वेस्टर्न सबर्ब्स की ओर से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
इस चिकित्सा शिविर में आंखों को मुफ्त जांच, चष्मा का वितरण, डायबिटीज परीक्षण और मोतिया बिंद के रोगियों को चिकित्सा मदद दी गई। इसके साथ ही जरूरतमंद परिवारों मे आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया।
इस अवसर पर दिपक मितल, प्रदिप शर्मा, मेनका शर्मा, मंगला पुरोहित, लायंस स्वेता मित्तल (अध्यक्ष), लायंस मंगला पुरोहित, लायंस ममता शर्मा, लायंस भावेश पंचाल, लायंस सुरेश पुरोहित, लायंस दिपक मित्तल सहित लायंस क्लब के तमाम सदस्य उपस्थित रहे।
