न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव की तबीयत शनिवार को ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एम्स में भर्ती करा दिया गया है।
इनके फेफड़े और किडनी में तकलीफ़ है।अदालत से अनुमति के बाद उन्हें रांची से दिल्ली एयर एंबुलेंस के जरिए एम्स लाया गया। इनके साथ पत्नी राबड़ी देवी व पुत्र तेजस्वी भी मौजूद रहे। गुरुवार से अचानक इनकी तबीयत बिगड़ने लगी थी। फेफड़े संक्रमण की वजह से इन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।
रांची के रिम्स में इनका इलाज चल रहा था।रिम्स में लालू प्रसाद का इलाज कर रहे डाक्टर उमेश प्रसाद ने बताया है कि यहां समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से एम्स रेफर किया गया है। एम्स डाक्टरों के अनुशार कार्डियोलोजिस्ट, किडनी व लंग्स स्पेस्लिस्ट की निगरानी में लालू प्रसाद का इलाज किया जा रहा है। ज्यादा उम्र होने की वजह से इन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।