न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्कमुंबई। शरजील उस्मानी की गिरफ्तारी के लिए भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र अध्यक्ष संजय पांडे मातोश्री के सामने धरना देंगे। उन्होंने इसकी जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक को पत्र के माध्यम से दी है।

शरजील उस्मानी के वक्तव्य ने हमारी सहिष्णुता के सीमा की हद पार कर दिया है। हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गवासी माननीय बालासाहेब ठाकरे के सुपुत्र श्री उद्धव ठाकरे आज महाराष्ट्र के ज्यमंत्री के रूप में विराजमान हैं परंतु उनकी हिंदुओं के प्रति भावना शून्य हो गई है।
उन्होंने आगे कहा है कि अगर शरजील की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 10 फरवरी को शिवाजी पार्क स्थित बाला साहेब ठाकरे के स्मारक का दर्शन करने के बाद पैदल चलते हुए मातोश्री जाएंगे। वहीं पर वह धरना देंगे।