न्यूज़ स्टैंड18 नेटवर्क
मुंबई। शिवसेना के फायर ब्रांड नेता व ठाणे मनपा के पूर्व महापौर अनंत तरे का आज दुखद निधन हो गया। 67 वर्षीय अनंत तरे ठाणे के दिग्गज नेताओं में से एक थे। कोली समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री तरे के निधन से शिवसेना को गहरा झटका लगा है।
उन्हे ब्रेन हेमरेज था, जिसका पिछले कई दिनों से ठाणे के ज्यूपिटर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। सोमवार को उन्होंने अस्पताल में अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
श्री तरे तीन बार महापौर बने थे। पहली बार 1993 में महापौर बने थे। इसके बाद लगातार दो बार 1994 व 1995 में उन्हे महापौर बनकर ठाणे की जनता का सेवा करने का मौका मिला।