न्यूज़ स्टैंड18 डेस्क
मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राउत के एक ट्विट ने राजनीतिक हलके मे हलचल पैदा कर दी है। उन्होंने गुरुवार को एक ट्विट मे लिखा है कि, “दुनिया में चुतियोंकी कमी नही एक धूंडो तो हजार मिलेंगे…
इस ट्विट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को “चूतिया” शब्द बोलते सुना जा सकता है। इसके बाद न्यूज़ लॉन्ड्री के एंकर का उक्त शब्द पर समीक्षा कमेंट है।
कुछ महीने पहले योगी आदित्यनाथ का समाचार एजेंसी ANI को अपने स्टेटमेंट के दौरान उक्त शब्द का प्रयोग करते वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसी साल अप्रैल मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना की वैक्सीन लगवाने के बाद ANI न्यूज एजेंसी को कोरोना पर एक बाइट दी थी। उसी समय कैमरा हिल जाने के बाद चुटिया शब्द की आवाज सुनाई दी थी, हालांकि इस वीडियो को फेंक बताया गया था। वीडियो के सही गलत की पुष्टि नहीं हो सकी थी।