
मुंबई. कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों को जो की बाहर हॉटेले व ढ़ाबा में खाकर अपना गुजर बसर करते थे। अब लॉकडाउन की वजह से हॉटेल व ढ़ाबे बंद हो गए। संस्कार निर्माण फाउंडेशन की महिला अध्यक्ष उषा सरावगी ने उनके लिए खिचड़ी व बिरयानी बनवाकर उनकी पुर्ति कर रही है।संस्कार निर्माण फाउंडेशन के सचिव सुरेश सरावगी ने बताया कि अनिल जैन की पुरी टिम पिछले कई दिनों से लगातार हजारों भुखे लोगों के लिए मालाड (पूर्व) के त्रिवेणी नगर स्थित वायसेत पाड़ा में दिन रात खिचड़ी बनाने का काम कर रहे है, जो तमाम ऐसे लोगों की भूख मिटा रही है जिनके पास कोई व्यवस्था नही हैं। अनिल जैन के अनुसार भूखें को भोजन कराना इससे बड़ा कोई कार्य नहीं है। इसमें सीमा जयसवाल, शारदा नाथानी, अभिषेक वर्मा, अॅड. अशोक सरावगी, श्रीमती कुसुम मधुसुदन महेश्वरी, गायत्री रुईया (सती भवन), रमेश पोद्दार, अनिल पाटोदिया (बाईक हॉटेल), राजेश खेतान, मनिष अग्रवाल नीम हॉलीडे भी सहयोग कर रहे है। इसमें भाजपा नेता आर. यू. सिंह व पत्रकार शिरिष उपाध्याय, अॅड. विकास गौर वितरण करने में सहायता कर रहें है।